मंडी: मंडी जिला के धर्मपुर थाना के अंतर्गत एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके ही क्षेत्र से संबंध रखने वाले एक युवक ने उसे बहला कर अपने साथ कई दिनों तक रखा। इस बीच उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी आरोपी युवक के द्वारा अंजाम दिया गया। पुलिस ने भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके ही क्षेत्र के रहने वाला 21 वर्षिय युवक उसे अपने साथ भगा ले गया व कई दिन साथ में रहने पर उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया। इसके साथ ही युवती को उसके कुछ चित्र दिखाए व उसे किसी से कुछ न कहने के लिए धमकाया भी गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि थाना धर्मपुर में एक युवती की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि युवती की शिकायत के बाद उसका कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज करवाया जाएगा और उसके बाद ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। हालांकि इस मामलें में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। लेकिन एएसपी ने बताया कि मामले की कड़ी छानबीन की जाएगी और कानून के अनुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी व आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।