कहां से आ व कहां जा रही थी कनक और चावल की बोरियां,
चिंतपूर्णी : पुलिस ने बीती रात यहां नाके पर एक ट्राले से चावल व कनक से भरी बोरियां बरामद की है। पुलिस ने भरवाईं देहरा रोड पर नाके के दौरान इस ट्राले की तलाशी ली, जिसमें खाली बोरियों के नीचे 19 क्विंटल चावल व एक क्विंटल 57 किलो कनक भरी थी। थाना प्रभारी जगबीर ठाकुर के पूछताछ करने पर ट्राला चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके चलते इसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और मौके पर ही अंब के फूड इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है।