हिमाचल प्रदेश के हाईवों पर वाहन चालकों की दबंगई सरेआम देखी जा सकती है जिसकी वजह से अभी तक सैकड़ों सड़क हादसें पेश आ चुके हैं ऐसा ही एक रोड रेज के दौरान बड़े बवाल का मामला सुंदरनगर में सामने आया है। मामले में जिला मंडी के सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21पर दो कार चालकों की दबंगई इस तरह से दिखाई दी कि दोनों चालकों ने हाईवे को ही कुरूक्षेत्र का मैदान बना डाला। चालकों ने सड़क के बीचोंबीच वाहन खड़े कर एक दूसरे पर जम कर लात-घुसे बरसा दिए। वहीं इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर एनएच-21 चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर स्तिथ होटल आशियाना के बाहर एक आई-10 कार नंबर एचपी-33डी-3445 और टाटा
कंपनी की टियागो गाड़ी नौबर एचपी31डी- 0626 मंडी की तरफ से सुंदरनगर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दोनों चालकों के बीच पास लेने को लेकर विवाद उपज गया और दोनों चालक एक दूसरे की गाडियों का पीछा करने लगे। इसी दौरान एक वाहन चालक होटल आशियाना के बाहर हाईवे के बीचों बीच गाड़ी खड़ी कर दूसरे वाहन चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके उपरांत दूसरे वाहन चालक ने पहले वाहन चालक को भी लात-घुसे बरसाना शुरू कर दिए। इस कारण हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। कुछ ही देर बाद मौके पर मौजूद लोगो ने दोनों वाहन चालकों के चालकों को शांत करवा अपने-अपने रास्ते भेज दिया गया।