बेकाबू ट्रक ने तीन को मारी टक्कर
शिमला: राजधानी शिमला की भट्टाकुफर सेब मण्डी में एक ट्रक की ब्रेक फेल हो जाने से बेकाबू ट्रक ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इससे तीनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए तुरंत आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जाता है की यह ट्रक सेब से लदा हुआ था था जो अचानक अनियंत्रित होकर दुसरे ट्रक से जा टकराया। इस घटना से भट्टाकुफर में हंगामा हो गया। क्योंकि घायल लोग सेब मंडी यूनियन के सदस्य है । यूनियन ने इसके ख़िलाफ़ रात को ही मोर्चा खोल दिया ओर अपना रोष ज़ाहिर किया। फ़िलहाल घायलों की स्थिति ख़तरे से बाहर बताई जा रही है जिनका उपचार हो रहा है
हैडिंग :- बेकाबू ट्रक ने तीन को मारी टक्कर