ऊना : हारी सीजन खत्म होते ही लोग अपने काम पर लौटना शुरू हो गए है, वहीँ बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बसों में सीट के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऊना बस स्टैंड पर सुबह से ही चंडीगढ़, दिल्ली और बद्दी के लिए यात्रियों का खूब जमावड़ा लगा है। यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी ऊना डिपो द्वारा आज सुबह 11 बजे तक ही सात विशेष बसें चंडीगढ़ और बद्दी के लिए रवाना की गई। वहीँ एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक निदेशक ने एक सप्ताह तक ऐसी ही भीड़ उमड़ने का दावा करते हुए समय समय पर विशेष बसें उपलब्ध करवाने की बात कही है।
त्यौहारी सीजन की छुट्टियां मनाकर लोग घरों से काम पर लौटना शुरू हो गए है। इसके चलते ऊना से चलने वाली बसों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जहाँ एक ओर एचआरटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बसें चलाये जाने का दावा कर रहा है वहीँ यात्रियों को बसों में खड़े होकर धक्का-मुक्की के बीच सफर करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह ऊना बस स्टैंड पर यात्रियों की खासी भीड़ देखने को मिली और सुबह 11 बजे तक ही एचआरटीसी द्वारा चंडीगढ़ के लिए पांच और बद्दी के लिए दो विशेष बसें रवाना की है जबकि शाम तक यात्रियों की संख्या दो से तीन गुना अधिक बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। ऊना से चंडीगढ़, दिल्ली और बद्दी क्षेत्र के लिए यात्रियों की ज्यादा डिमांड सामने आ रही है जिसके चलते एचआरटीसी द्वारा इन्ही रूटों के लिए ज्यादा से ज्यादा विशेष बसों का प्रबंध किया जा रहा है। एचआरटीसी के आरएम जे एस बधन ने अगले एक सप्ताह तक ऐसे ही यात्रियों की भीड़ रहने की उम्मीद जताई है। वहीँ आरएम ऊना ने यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर विशेष बसें उपलब्ध करवाने का भी दावा किया है।