ऊना जिला के गांव चुरुडू के रहने वाले संजीव कुमार की रातों रात किस्मत खुल गई है। संजीव की पंजाब स्टेट लॉटरी दिवाली बंपर में अढ़ाई करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। लॉटरी लगने की सूचना मिलते ही संजीव के घर में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल संजीव कुमार पेंटर, प्लंबर और इलैक्ट्रिशियन का काम करता है और पिछले तीन सालों से लॉटरी डालकर अपनी किस्मत आजमा रहा था लेकिन इस बार दिवाली बंपर ने संजीव की किस्मत बदल दी। संजीव इनामी राशि को बच्चों के भविष्य और अपने लिए व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहा है।
रातों-रात करोड़पति बनने के सपने तो हर कोई देखता है, लेकिन इस सपने का साकार होना हर किसी के हाथ में नहीं है और किसकी किस्मत कब कहां चमक जाए किसे पता। ऐसा ही कुछ हुआ है ऊना जिला के गांव चुरुडु में रहने वाले संजीव कुमार के साथ। संजीव कुमार पेंटर, प्लंबर और इलैक्ट्रिशियन का काम करता है। संजीव कुमार पंजाब स्टेट के दिवाली लॉटरी बंपर में अढ़ाई करोड़ की राशि का पहला इनाम हासिल हुआ है। संजीव कुमार पिछले 3 वर्षों से लॉटरी डालकर अपनी किस्मत को अजमा रहा था और आखिरकार इस बार भगवान ने उसकी किस्मत में अढ़ाई करोड़ रुपये की लॉटरी का इनाम दे ही दिया। संजीव ने बताया कि वो पीजीआई चंडीगढ़ में अपने बेटे का चैकअप करवाकर वापिस आ रहा था तभी नंगल पंजाब में बस अड्डे के पास उसने लॉटरी का स्टाल देखा और ए और बी सीरीज की दो लॉटरी टिकट खरीद ली। इनमें से एक लॉटरी संजीव ने खुद चुनी जबकि एक लॉटरी उसने अपने बेटे के हाथ से निकलवाई। जो लॉटरी की टिकट संजीव के बेटे ने चुनी थी उसी टिकट पर इनाम निकला है। संजीव की माने तो अभी तक उसने इनामी राशि को खर्च करने की कोई योजना तैयार नहीं की है लेकिन संजीव इनामी राशि को अपने बच्चो के भविष्य और खुद का व्यवसाय करने पर खर्च करने की योजना बना रहा है। संजीव के घर पत्नी और एक बेटा और एक बेटी है। संजीव की माने तो उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे इतनी बड़ी इनामी राशि निकलेगी।
Una painter changed his luck overnight