शनिवार रात को सोलन मीनस मार्ग पर नोहराधार से 7 किमी आगे राजगढ़ की तरफ कंडा के पास एक कार एचपी 16 ए 0435 करीब 400 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कंडा निवासी विवेक पुत्र धर्मपाल 27 वर्ष व साहिल पुत्र रणदीप पपु 21 वर्ष नोहराधार से अपने घर जा रहे थे मात्र अपने घर से एक किमी पीछे यह दुर्घटना हुई ।
सुबह जब ग्रामीण जंगल मे पत्ती के लिए जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि नीचे खाई में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है उन्होंने इसकी सूचना तुरन्त गांव वालो को दी। ग्रामीण दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे देखा कि दोनों की लाशें नाले में पड़ी थी मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना भयानक होगा। इस हादसे की ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी। सुबह ही पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुंच गए थे। दोनों के शवो को पोस्टपार्टम के लिए राजगढ़ भेज दिया हैं।