दूसरे नवरात्र पर प्रदेश के मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
अश्विन माह के दूसरे नवरात्र के अवसर पर सोमवार हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शक्तिपीठों और प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही लोगों का तांता लगना शुरु हो गया था, जो दोपहर तक बढ़ता ही गया और मंदिरों के प्रांगण में शाम तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। इस दौरान लोगों ने जगत जननी मां भगवती के ब्रहमचारिणी रूप की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार व कुटुंब के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ सिरमौर के माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर, माता चिंतपुर्णी मंदिर उना, कांगड़ा स्थित ब्रिजेश्वरी माता और ज्वालामुखी मंदिर सहित बिलासपुर के नैनादेवी मंदिर में पहले ही नवरात्र पर हजारों लोगों ने आकर शीश नवाया। इसके अलावा सोलन की अधिश्ठात्री मां शूलिनी मंदिर, पालमपुर के चामुंडा मंदिर, शिमला में कालीबाड़ी और हाटेश्वरी माता मंदिर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित मंदिरों में माता की पूजा हुई।