कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री, पच्छाद की अनदेखी के लिए कांग्रेस सरकारों को ठहराया जिम्मेदार,,,
पच्छाद उपचुनाव के तहत सराहां में आयोजीत जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यहां कांग्रेस ने लंबे समय तक राज किया पर विकास नहीं करवाया। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार गंगूराम मुसाफिर को लेकर उन्होंने वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी होने के साथ ही सरकार में बड़े पदों पर रहे, लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं करवा पाए। उनका कहना था कि यहां बीजेपी उम्मीदवार रीना कश्यप को भरपूर समर्थन मिल रहा है और वही शानदार जीत दर्ज करने वाली है।