किसान-बागवानों के हक से कृषि मंत्री ने खड़े किए हाथ, कहा लूट से बचाना मेरे बस की बात नहीं,
शिमला : प्रदेश की फल व सब्जी मंडियों में किसानों व बागवानों से हो रही लूट को रोकने से कृषि मंत्री ने ही हाथ खड़े कर दिए हैं। कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा ने स्वीकार किया कि इसमें सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है। उनका कहना था कि एपीएमसी सरकार के नियंत्रण से बाहर है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे केवल ट्रान्सफर और विधानसभा में जवाब देने तक ही सीमित हैं, लेकिन किसानों के साथ को लूट रोकने में असमर्थ हैं। उनका कहना है कि एपीएमसी की कार्यप्रणाली से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। किसानों बागवानों को इस भ्रष्टाचार से बचाने के लिए विधानसभा में कृषि उपज विपणन बिल लाया गया था लेकिन ये बिल पास नही हो पाया।