सुंदरनगर में नगर परिषद सुंदरनगर की तानाशाही का एक मामला सामने आया है। सुंदरनगर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी पर रेहड़ी लगाने वाली महिला ने बदसलूकी का आरोप लगाया है। महिला के नगर परिषद ने बीते रविवार को जब्त की गई रेहड़ी और सामान देने की मांग कर रही थी। जिसे लेकर अधिकारी उखड़ गए और उसे कार्यालय से बाहर खदेड़ दिया है। महिला ने एसडीएम सुंदरनगर को लिखित में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सुंदरनगर शहर का है जहां नगर परिषद ने सोमवार को अस्पताल के सामने से नप के रेहडियां हटाने गई टीम ने आधा दर्जन रेहडियों में एक दो रेहडिय़ां ही जब्त की है। आरोप है कि नप द्वार चाहतों को और प्रवासी रेहड़ी वालों को छोड़ दिया गया है। पीड़ित महिला शमशाद, खुरशीद और संजय ने आरोप लगाया कि नप की टीम ने सोमवार सुबह के समय लोकल लोगों को प्रताड़ित किया है।
जबकि प्रवासी लोगों की रेहडियां खास खास जगह पर लगाने की विशेष छूट दी गई है। उन्होंने इस संबंध में जिला अधिकारी और प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी शिकायत कर कार्रवाई की मांग है।
यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि सुंदरनगर नप की हालत बहुत खराब है। हर दिन प्रवासी लोगों की नई रेहड़ी शहर में लग रही है। जबकि यूनियन के स्थानीय पंजीकृत सदस्यों को विभिन्न रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
नगर परिषद सुंदरनगर के नोड़ल अधिकारी बलबीर सोनी ने कहा कि नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी के द्वारा आदेश दिए गए है, जिसके तहत काम किया जा रहा है।