ऊना शहर में दिनों दिन विकराल रूप लेती जा रही ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की है । डीएसपी ऊना ने ऊना के व्यापार संघो के साथ बैठक करके ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए रूपरेखा तैयार की। बैठक के दौरान सभी व्यापारियों ने पुलिस द्वारा सख्ती से पहले 15 दिनों तक अतिक्रमण और यातायात नियमो को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया । जिस पर डीएसपी ऊना ने पुलिस, व्यापारी वर्ग और नगर परिषद द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने पर सहमति जताई ।
ऊना शहर के मुख्य बाजार व मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक व अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है। बुधवार को डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने पहल करते हुए शहर के व्यापारियों के साथ पुलिस लाइन झलेड़ा में विभिन्न मसलों पर चर्चा के लिए एक अहम बैठक की। करीब डेढ़ घंटा चली इस बैठक में व्यापारियों के सुझाव लिए गए, वहीं यातायात व्यवस्था के साथ-साथ अतिक्रमण जैसी समस्या को कैसे हल किया जाए इस पर मंथन किया गया। व्यापारियों ने ट्रैफिक व अतिक्रमण को लेकर विभिन्न सुझाव दिए, जिन पर अमल करने के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने पुलिसकर्मियों को उचित निर्देश दिए। बैठक में मुख्य शहर में वन- वे को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को ना करने के साथ-साथ मुख्य बाजार में वाहनों को दुकानों के बाहर व्यवस्थित ढंग से पार्क करने को लेकर चर्चा की गई, ताकि सड़क पर आवाजाही में दिक्कत ना आए ,वहीं रेड लाइट चौक से लेकर सब्जी मंडी तक, रेड लाइट चौक से लेकर ऊना हस्पताल व रेड लाइट चौक से लेकर कॉलेज मार्ग तक ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी चर्चा की गई, इसके अलावा अरविंद मार्ग से लेकर भाई जवाहर धर्मशाला तक भी व्यवस्था को मजबूत बनाने की चर्चा हुई ।व्यापारियों ने अपने -अपने सुझाव हर मुद्दे पर दिए जिसके बाद तय किया गया कि 15 दिन तक शहर व मुख्य सड़कों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ट्रैफिक को लेकर जहां जागरूकता होगी ,वहीं अतिक्रमण ना करने को लेकर भी व्यापारियों से निवेदन किया जाएगा। इसके बाद व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए नीतिगत निर्णय लागू किए जाएंगे और यदि उसके बाद भी नियमों को तोड़ा गया तो कानून अनुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।