हमीरपुर बाल स्कूल में राज्यस्तरीय दो दिवसीय बैंड कापिटिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक नरेन्द्र ठाकूर ने शिरकत की ।दो दिवसीय चल रहे बैंड कापिटिशन में लगभग 10 स्कूलों की टीमों ने भाग ले रही है । इस अवसर पर मंडालाध्यक्ष बलदेव धीमान.नवनिर्वाचित मंडालाध्यक्ष रमेश शर्मा.भाजपा महामत्री राजेश गौतम और डिप्टी डारेक्टर एलिमेन्ट्री एजुकेशन वी के नडडा सहित कई गणमान्य उपस्थि रहे।
दो दिवसीय बैंड कापिटिशन के शुभांरभ अवसर पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सभी बच्चो में हर चीज को लेकर अलग अलग टेलंट होता है बच्चों के अलग अलग टेंलट को देखते हुए हमारी सरकार हमेशा से प्रयासरत है सेट्रंल और स्टेट दोनों सरकारें यही चाहती है कि जो भी म्युजिक में इंट्रस्ट रखते हैं उनके लिए आने वाले समय में हमारी सरकार अच्छा प्रयास करेगी। ठाकुर ने कहा जो बच्चे आज इस कापिटिशन में हिस्सा ले रहे वह सभी बधाई के पात्र है और आने वाले समय में बच्चों के भविष्य के लिए भी ये प्रयास सफल होगा यही हम सब कामना करते है।
दो दिवसीय बैंड कापिटिशन के शुभांरभ अवसर पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सभी बच्चो में हर चीज को लेकर अलग अलग टेलंट होता है बच्चों के अलग अलग टेंलट को देखते हुए हमारी सरकार हमेशा से प्रयासरत है सेट्रंल और स्टेट दोनों सरकारें यही चाहती है कि जो भी म्युजिक में इंट्रस्ट रखते हैं उनके लिए आने वाले समय में हमारी सरकार अच्छा प्रयास करेगी। ठाकुर ने कहा जो बच्चे आज इस कापिटिशन में हिस्सा ले रहे वह सभी बधाई के पात्र है और आने वाले समय में बच्चों के भविष्य के लिए भी ये प्रयास सफल होगा यही हम सब कामना करते है।