सोलन में एस सी आर टी में राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में प्रदेश के स्कूलों से आई टीमों ने भाग लिया और अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया | एक और जहाँ छात्र छात्राओं ने पारम्परिक वाद्य यंत्रों पर नृत्य प्रस्तुत किया वहीँ नृत्य के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव और पर्यावरण और बढों का मान सम्मान जैसे विषयों पर भी प्रकाश डाला जिसका उपस्थित जन समूह ने जम कर लुत्फ़ उठाया | इस मौके पर एस सी आर टी के सहआचार्य हेमराज शर्मा ने बताया कि जनसंख्या शिक्षा परियोजना के तहत सोलन में एक दिवसीय राज्यस्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है जिसमे नौ जिलों की विजेता टीमों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य बच्चों की जीवन शैली का विकास करना है उन्होंने बताया कि बच्चों को तनावमुक्त करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है | हेमराज शर्मा ने बताया कि बच्चों को समाज में जागरूकता लाने के लिए छे विषयों पर नृत्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था जिसमे विद्यार्थियों ने बेहतरीन नृत्यों का प्रदर्शन किया | जिला स्तर से जीत कर आई टीमों में से जो भी टीम आज विजयी रहेगी उसे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा |