सोलन: सेब से भी महंगा हुआ लहसुन ,प्याज भी 60 के हुआ पार | लहसुन और प्याज की कीमतें बढने से गृहणियो का बजट पूरी तरह से खराब हो चुका है | पहले तो सब्जियां रेट ही आसमान छु रहे थे लेकिन अब तो इन सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाले लहसुन और प्याज के दाम भी रिकोर्ड तोड़ रहे है | जिसकी वजह से सोलन शहर वासी बेहद परेशान है | शहर वासियों का कहना है कि महंगाई की वजह से सब्जियां उनकी पहुंच से बाहर होती जा रही है अगरमहंगाई इसी तरह से बढती रही तो वह दिन दूर नहीं कि गरीब आदमी केवल त्योहारों पर ही सब्जियां बना कर खाएगा | उन्होंने मांग की है कि महंगाई पर केंद्र सरकार को नियन्त्रण करना चाहिए ताकि आम आदमी आराम से दो जून की रोटी खा सके | आप को बता दें कि लहसुन का मूल्य सोलन के करीबन 250 रूपये किलो है और प्याज साथ रूपये किलो तक बिक रहा है | यही वजह है कि लोग बढ़ी हुई कीमतों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है |
शहर वासियों अर्जुन नेगी ,चंदा ,सुनीता पुंडीर,विनीता , ने इस मौके पर कहा कि लहसुन की कीमते सेब से भी महंगी हो चुकी है | प्याज की कीमतें भी अपने चरम पर है सब्जियों का स्वाद केवल लहसुन और प्याज से ही आता है लेकिन इनकी बढती कीमतों ने सब्जियों का स्वाद ही खराब कर दिया है | उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब चुनाव आते है तो सभी राजनैतिक दल महंगाई का रोना रोते हैं और उस पर नियन्त्रण की बात करते है लेकिन उनके यह वायदे जीत जाने के बाद हवा हो जाते है और उन्हें महंगाई से जूझना पड़ता है | उन्होंने कहा कि पहले गरीब प्याज सस्ता होने के चलते उसके साथ रोटी खा लेता था लेकिन अब तो एसा लगता है कि प्याज और लहसुन केवल अमीरों की पहुंच में रह गया है | उन्होंने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि वह जल्द सब्जियों और लहसुन प्याज की कीमतों पर नियन्त्रण करे ताकि आम आदमी को महंगाई से राहत मिल सके