सोलन नगर परिषद ने आज सोलन के बाज़ार में पोलीथिन उन्मूलन के लिए औचक निरिक्षण किया | यह निरिक्षण नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी
ललित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया एस डी ओ सोलन इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे | यह अभियान शूलिनी मन्दिर के समीप से आरम्भ हुआ र मुख्य बाज़ार से होता हुआ मॉल रोड़ तक चला | चौंक बाज़ार में सूट बेचने वाले का चालान किया गया | इस चालान को लेकर चोक बाज़ार व्यवसायियों ने नगर परिषद की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया जिसके चलते व्यापारियों और नगर परिषद अधिकारियों में तीखी नोकझोंक भी हुई | व्यापरियों ने तर्क दिया कि अभी सरकार द्वारा पैकिंग में आने वाले पोलीथिन के चालान के कोई आदेश नहीं हुए है इस लिए वह चालान नहीं कर सकते |
क्या कहते है व्यापारी व्यापारी और पूर्व पार्षद किशन ग्रोवर ने कहा कि एक तरफ सरकार पोलीथिन का चालान कर रही है वहीँ दूसरी और सरकारी डिपुओं में दालें और अन्य सामान अभी भी पोलीथिन पैकिंग में आ रहा है | इस लिए पहले वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं , लोगों के लिए उदाहरण बनें फिर उसके बाद में व्यापारियों का चालान करें | उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने व्यापरियों को तीन माह का समय दिया है कि वन टाईम जो पोलीथिन उपयोग होता है उसका कोई चालान नहीं काटा जाएगा तो फिर नगर परिषद व्यापारियों को बेवजह क्यों तंग कर रही है |बाईट किशन ग्रोवर
क्या कहते है न नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि पोलीथिन उन्मूलन के लिए बाज़ार में चालान किए जा रहे हैं | जो भी व्यक्ति पोलीथिन का उपयोग करता पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा | उन्होंने कहा कि आज शहर वासियों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर उनके पास पोलीथिन है तो वह उसे बाज़ार में या कूड़े में न फेंके क्यों कि नगर परिषद 60 रूपये किलो के हिसाब से खरीद रही है | इस से व्यापरियों को फायदा भी होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा |