सोलन की सब्जी मंडी समूचे हिमाचल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है | सोलन की सब्जी मंडी नवीनतम तकनीक का बेहद फायदा उठा रही है जिसके चलते किसान और बागबान बेहद खुश है | यहाँ तक कि जो डर किसानों को पैसा डूबने का होता था वह खतरा बेहद कम हो गया है क्योंकि अब ज्यादा तर लेन देन इ नेम के माध्यम से हो रहा है जिसके चलते किसानों का भुगतान कुछ ही घंटों में कर दिया जाता है |यही वजह है कि किसानों का विश्वास सोलन की सब्जी मंडी में लगातार बढ़ता जा रहा है परिणाम स्वरूप ए पी एम सी का कारोबार भी पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा है |
अधिक जानकारी ए पी एम सी सोलन के सचिव डा आर के शर्मा ने बताया कि सोलन सब्जी मंडी को जो लक्ष्य केंद्र की सरकार ने ई नेम में दिया था वह अक्तूबर माह में ही पूरा कर चुके है | उन्होंने बताया कि उन्हें इनेम के माध्यम से 20 करोड़ रूपये का किसानों को भुगतान करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लैग शिप योजना के तहत लक्ष्य मिला था लेकिन वह इस लक्ष्य को अक्तूबर माह में ही पूरा करते हुए किसानों के खाते में 22 करोड़ 41 लाख तक भुगतान कर चुके हैं | उन्होंने कहा कि केवल सितम्बर माह में ही उन्होंने 8 करोड़ 30 लाख की रिकोर्ड पेमेंट किसानों को सीधा की है | उन्होंने बताया कि ए पी एम सी सोलन उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ से भी इनेम के माध्यम से व्यापार कर रही है वहीँ अब देहरादून के क्रेताओं का भी पंजीकरण जल्द ही ए पी एम सी सोलन करने जा रहा है