सोलन में पूर्व सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के प्रबल दावेदार वीरेंद्र कश्यप ने कांग्रेस पर एक बार फिर से इन्वेस्टर मीट को लेकर कांगेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के विकास के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए लेकिन जब भाजपा प्रदेश में विकास की नीवं रखने जा रही है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह बात पच नहीं रही है इस लिए वह अनाब शनाब ब्यान बाजी कर रही है | उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपाई ने प्रदेश को औद्योगिक पैकज दिलवाया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार की वजह से यह पैकेज ज्यादा वर्ष नहीं रहा और उद्योगों को यहाँ से प्लायन करना पड़ा |
पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कांग्रेस को घेरते हुए कह कि जहाँ भाजपा प्रदेश में 9200 करोड़ के एम ओ यू से नया इतिहास रचने जा रही है वही कांग्रेस इस विकास की गाथा में अड़चन पैदा करने का प्रयास कर रही है और बेतुकी ब्यान बाजी कर प्रदेशवासियों को भ्रमित करना चाहती है | उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि शायद कांग्रेस प्रदेश का विकास नहीं चाहती और यह भी नहीं चाहती की यहाँ के बेरोजगारों को रोज़गार मिले इस लिए वह इन्वेस्टर मीट को लेकर तरह तरह के भ्रम फैला रही है |