सोलन: जिला का सियासी माहौल एक बार फिर गरमा चुका है है। भाजपा और कांग्रेस वार्ड नम्बर चार में जीत कैसे हासिल करें इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है सोलन नगर परिषद में वार्ड नम्बर चार में ही उपचुनाव हो रहा है। यहां भले ही पार्टी सिंबल पर उपचुनाव नहीं होगा। लेकिन दोनों ही पार्टियां अधिकृत प्रत्याशी को मैदान में उतारने और उसके समर्थन में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जरूर जुटी हैं।
पार्टी का धन्यवाद करते हुए स्वाति ने कहा कि वार्ड के जो भी कार्य पूर्व पार्षद की अकस्मात मृत्यु के कारण अधूरे रह गए है उन्हें पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी | उन्होंने कहा कि एक बार फिर से भाजपा का समर्थन मिला है और उन्हें फिर से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है तो वह भी भाजपा नेताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी |
बता दें कि सोलन के वार्ड नंबर चार पर महिला आरक्षित सीट में अपनी पूर्व प्रत्याशी स्वाति पत्नी संजय तनवर को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। स्वाति के नाम पर भाजपा नेताओं ने एकजुटता से हामी भरी है। स्वाति नगर परिषद के मुख्य चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस कृष्णा देवी से 45 मतों के अंतर से हार गई थीं।
नगर परिषद सोलन के वार्ड नंबर-4 में कुल 2012 मतदाता पंजीकृत हैं। इन्हें देखते हुए प्रशासन ने यहां दो मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इनमें पहले मतदान केंद्र उद्यान कार्यालय चंबाघाट में 1017 मतदाता मतदान करेंगे। दूसरे मतदान केंद्र पंचायत घर पड़ग में 995 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था रहेगी। एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि मतदाताओं की अधिक संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।