सोलन के कुछ युवाओं ने सब्जियों की बढती कीमतों से शहर की जनता को राहत देने के उदेश्य से ई ट्रेडिंग आरम्भ की और उनका आईडिया शहर वासियों को बेहद पसंद आ रहा है | इस मुहीम के तहत वह बाज़ार से बेहद कम दामों पर सब्जियां शहरवासियों को उपलब्ध करवा रहे है | यह युवा पिकअप में सब्जियां सीधा चंडीगढ़ की मंडियों से ले कर आते है और थोड़ा सा लाभ के कर वह शहर के कोने कोने में जा कर सब्जियां बेच देते है | लोग इन्हें फोन पर मैसेज कर सब्जियां ऑर्डर करते है और यह वह उसके घर द्वार पर सब्जियां पहुंचा देते है | इस प्रक्रिया से जहाँ ग्राहक का समय बचता है वहीँ ग्राहक को सस्ती सब्जियां भी उपलब्ध हो रही है | लोग इन युवाओं की सब्जियां हाथों हाथ खरीद रहे हैं |
अधिक जानकारी देते हुए युवाओं काकू और अभिषेक ठाकुर ने कहा कि वह देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रेरित है उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए दिन रात कार्य रहे है तो वह भी देशवासियों और सोलन वासियों के लिए कुछ करना चाहते है इस लिए उन्होंने शहरवासियों को सस्ती सब्जियां दे कर उन्हें राहत पहुँचाने की ठानी | इसके लिए वह पड़ोसी राज्यों की सब्जी मंडियों से ताज़ा सब्जी लाते है और शहरवासियों को बाज़ार से बेहद कम दामों पर बेच देते है | उन्होंने कहा कि शहर वासी उन्हें अब मोबाईल पर अपने ऑर्डर दे रहे है |बाईट युवा काकू और अभिषेक ठाकुर
आप को जान कर हैरानी होगी कि इन युवाओं ने कुछ माह पहले ऋण ले कर यह व्यवसाय आरम्भ किया था और गाडी भी फाइनेंस करवाई थी लेकिन आज वह ऋण मुक्त हो चुके है और वह और युवाओं को भी प्रेरित कर रहे है कि वह मुनाफा खोरी के चक्कर में न पड़ें और कड़ी मेहनत कर लोगों को फायदा पहुंचाएं आप का फायदा खुद हो जाएगा |