सोलन : जिला सोलन की निर्मल ग्राम पंचायत नौणी मे महिला सशक्तीकरण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे एसपी सोलन मधूसूदन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथी शिरकत की । कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य महिलाओं व बच्चीयों पर हो रहे घिनौने अपराधों के प्रति उनको जागरूक करना था जिससे की एसे अपराध होने से पहले ही महिलाए व बच्चीयां सजग रह सकें। वहीं इस दौरान कार्यक्रम मे मौजूद लोगों को पुलिस सहायता के बारे मे भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने पलिस सहायता संबधित सवाल भी पूछे जिनके बारे मे उन्हे बताया गया। साथ ही पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्प लाईन नंबरों की भी जानकारी मुहैया करवाई गई वहीं । साथ ही कार्यक्रम मे महिलाओं को उनके स्वास्थय संबधी बेहतर जानकारी उपलब्ध करवाई गईं साथ ही महिलाए के हित मे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की योजनाओं के बारे मे भी अवगत करवाया गया।बाईट- मधुसूदन शर्मा , एसपी सोलनवहीं एस पी सोलन मधुसूदन शर्मा ने बताया की सोलन जिला की उत्कृष्ठ पंचायत मे महिला सशक्तीकरण पर कार्यक्रम मे वे पहुंचे हैं जहां महिलाओं व बच्चीयों को उन पर हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक किया साथ ही इस दौरान मौजूद बच्चीयों ने पुलिस हायता संबधित अपने सवालों को उनके समक्ष रखा जिसके बारे मे उन्हें जागरूक किया गया उन्होने बताया कि पुलिस हमेशा ही महिलाओं की सहायता के लिए तत्पर है।