17वें हिमाचल उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या युवा गायक गौरव कौंडल और दीपक चैहान के नाम रही। पीटीसी वौयस आफ पंजाब के विजेता गौरव कौंडल ने अपनी शानदार गायकी से सभी का मन मोह लिया। गौरव ने तेरे बिना नहीं लगदा दिल मेरा, मै तैनू समझांवा की, मेरा बापू जिमींदार कित्थों लेवे देके कार, गेडी मार मार बलिये, तेरी डाइवरा अमरीका वालेया कित्थे जांदी तनंखा, जुगनी कतदी चरखा लेवे सांईया दा नाम, जुगनी जी, डायमंडा दी झांझर, चिटटे सूट ते दाग पै गए, गुड नालों इश्क मिटठा, सावन में लग गई आग दिल मेरा हाए, मस्ती भरी रात है, मै डरदी रब रब करदी, मैं जट यमला पगला दिवाना, इन्हें पैसे लेके कित्थे जावेंगा जैसे एक के बाए एक हिट गाने गाकर हिमाचल उत्सव की दूसरी संध्या को सार्थक कर दिया। गौरव से पहले आऐ पांवटा के गायक दीपक चैहान ने बालीवुड गायक की तर्ज पर बेहतरीन रूप से देवा श्री गणेशा गाकर शुरूआत की। इसके बाद लगी नाटी और दीपक ने नान स्टाप नाटीयों पेश करते हुए मुंदडी जोगे न रहे कानो, पाता पानो रा, बबली प्यारीये, लच्छी लच्छी लोग गलांदे, इसा ग्राईं दया लंबरा हो गाकर श्रेाताआंें को झूमने पर मजबूर कर दिया। कायक्र्रम के अंत में नाटी सिरमौरो वालिये फेम गायक अजय चैहान ने अपनी मशहूर नाटी के अलावा कई अन्य गीत पेश कर संध्या को विराम दिया। अजय चैहान का कार्यक्रम भी ख्ूाब सराहा गया। इसके अलावा सिरमौर की गायिका रीना चैहान की नाटियों को भी खूब पंसद किया गया।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्कूली बच्चों की पांरम्परिक थीप पर गु्रप डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमेें जानी मानी रंगकर्मी कुमारी सुनिता और श्रीमति मंजू भारद्धाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में बीएल स्कूल, सेंट ल्यूक्स, गीता आर्दश विद्यालय, डीएवी स्कूल, दयांनद आर्दश विद्यालय, जीनियस ग्लोबल स्कूल, यूरो किडस, टैगोर स्कूल ने भाग लिया। मंगलवार और बुधवार को भी स्क्ूली प्रतियोगिताऐं जारी रहेंगी।
युवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सूद, संस्थापक व उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा और संस्थापक महासचिव र्कीती कौशल ने दूसरी संध्या में मुख्यातिथी पधारे नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन पवन गुप्ता व पार्षद मधु कौशिक, नरेश गांधी, पूनम गुप्ता, भरत साहनी, पूजा हांडा, अमरीश पांजा, आदि को स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर रामलाल गर्ग और शशि गर्ग उपस्थित रहे। गणमान्य अतिथियों में नगर परिषद के एसडीओ प्रमोद कुमार भी शामिल रहे।
जारीकर्ता