सोलन: सिरमौर के शरगावं में आज सुबह एक कार गहरी खाई में गिर गई | कार में एक युवती समेत चार व्यक्ति सवार थे | कार में तीनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है जिनका ईलाज सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है | सूत्रों की माने तो यह चारों कलाकार हैं और जब वह सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुती दे कर वापिस आ रहे थे तो अचानक मोड़ के समीप चालक वाहन पर नियन्त्रण नहीं रख पाया और कार खाई में गिर गई | गाँव के लोग तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को निजी वाहनों में डाल कर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचा दिया जहाँ उनका उपचार चल रहा है |
अधिक जानकारी देते हुए उप प्रधान राजेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक कार शरगांव के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई है तो वह मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस को फ़ोन किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिल पाई जिसकी वजह से वह घायलों को अपने निजी वाहनों में डाल कर सोलन ले आए | उन्होंने बताया कि घायलों के नाम श्याम ,प्रदीप , ईशानी और सुरेश है जो किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुती दे कर आ रहे थे | उन्होंने बताया कि उनकी कार करीबन 400 फीट खाई में गिरी थी