सिरमौर जिला के हरिपुरधार में भगवान शिव की मूर्ति का निर्माण कार्य जोरों पर है करीब 70 फिट ऊंची बनाई जा रही है मूर्ति क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनेगी।
इस मूर्ति का निर्माण करने के लिए विशेष कारीगर बुलाए है जो पिछले कई दिनों से मूर्ति के निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं इस मूर्ति का निर्माण माता भंगायनी मंदिर के ठीक सामने किया जा रहा है वही खास बात यह भी है कि जहां मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है वहां से प्रसिद्ध तीर्थ स्थली चूड़धार भी ठीक सामने है जहां से चूड़धार में विराजमान भगवान शिव के साक्षात दर्शन होते हैं।
माता भगायनी मंदिर कमेटी के सचिव बलवीर चौहान ने बताया कि कुछ ही समय के भीतर मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा ।। उन्होंने कहा कि मूर्ति का निर्माण होने से यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग इस स्थल की तरफ और अधिक आकर्षित होगी।
गौर हो कि माता भगायनी मंदिर में रोजाना सेंकड़ों की तादाद में श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से पहुंचते है जो अब माता के दर्शन के साथ साथ भगवान शिव की मूर्ति को भी निहार पाएंगे।