जिला चम्बा की चोटियों पर बिछी चांदी
हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में सर्दियों ने दस्तक दे दी है।ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी होने से समूचा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। बुधवार दोपहर बाद जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी, भरमौर सहित तीसा, डलहौजी, सलूणी आदि की ऊपरी चोटियों पर जहां बर्फबारी हुई तो वहीं निचले इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई है। इससे तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। अक्तूबर माह के शुरुआती दिनों में ही लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं। ठंड ने लोगों को अभी से ही गर्म कपड़े पहने पर मजबूर कर दिया है। पांगी घाटी के सुराल भटोरी, चस्क भटोरी, शून, मूर्छ, कुमार, परमार सहित सभी भटोरियो में करीब आधा फुट तक हिमपात हुआ है। कंपकंपाती ठंड में घाटी के लोग घरों में दुबकने को मजबूर हौ गए हैं। समुद्र तल से करीब साढ़े 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास में भी आधा फुट से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई है। अक्तूबर माह के अंत में यातायात के लिए बंद होने वाला चम्बा- पांगी वाया साच पास मार्ग अक्तूबर के शुरुआती दिनों में ही बंद हौ गया है