शिमला: पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में मौसम करवट लेने लगा है। तीन हफ़्तों तक खुश्क रहने के बाद आसमान में बादल घुमड़ने लगे है। हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलते ही ठंड ने दस्तक दे दी है। पहली नवंबर से 3 तक प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फ़बारी व निचले क्षेत्रों बारिश होने के आसार हैं। 31 तक हिमाचल के आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम के बदलाव से तापमान में गिरावट आएगी व प्रदेश में शीतलहर बढ़ेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 31 तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। जबकि 1 से 3 नवंबर तक प्रदेशभर में मौसम खराब रहेगा। इन तीन दिनों के दौरान प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चंबा के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। जबकि ऊँचाई वाले क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल-स्पीति में हिमपात होने के आसार हैं।