शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता सैनानियों को उचित परिपेक्ष्य में पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि समय समय पर स्कूलों के सिलेबस में बदलाव किया जाता रहा है। हिमाचल प्रदेश किस तरह से अस्तितव में आया व स्वतंत्रता संग्राम में महापुरुषों एवम स्वतंत्रता सेनानियो ने जो राह दिखाई उसे बच्चे भूल रहे हैं । मंत्री ने कहा कि इस संबंध में शिक्षा विभाग व शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं। भारद्वाज ने सुबह रन फ़ॉर यूनिटी और राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर ये बात कही। उन्होंने कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जो योगदान प्रशाशनिक प्रणाली के रूप में मिला है वह आज भी हर स्थिति में कामयाब है। प्रधानमंत्री ने पटेल के देश के लिए दिए योगदान को पहचाना और दुनिया का सबसे बड़ा स्टेचू बनाया और उनकी जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।