जूडो में शिमला जिला अव्वल
दीक्षा शर्मा
शिमला : इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शिमला जिला पहले व ऊना दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मंगलवार को राज्य जूडो एसोसिएशन के प्रधान प्रताप वर्मा ने मुख्यातिथि रहे। प्रतियोगिता में आठ जिलों के 300 खिलाडियों ने भाग लिया। अंडर-30 किलो ग्राम भार वर्ग में हमीरपुर के आदित्य ने पहला, कांगड़ा के अंशुमन ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर-35 में ऊना के शिवांग पहले व शिमला के अरमान दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अंडर-40 में ऊना के सार्थक ने पहला और हमीरपुर के अर्जुन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विभिन्न वर्गों के विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया जाएगा।
इस मौके पर जूडो एसोसिएशन के महासचिव रमेश चौहान ने कहा कि 14 से 19 अक्टूबर तक मणीपुर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। इसमें भाग लेने के लिए 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी खेल परिसर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।