पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर मंगलवार को पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी मनाई जा रही है। शिमला के रिज पर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर सीएम जयराम ठाकुर ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि देश आयरन लेडी यानी इंदिरा गांधी ने वैश्विक मंच पर भारत को पहचान दिलाई थी देश के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर आनी के विधायक हीरा लाल, महापौर कुसुम सदरेट, डीसी शिमला अमित कश्यप, नगर निगम कमिशनर पंकज राय, कांग्रेस के शिमला शहरी अध्यक्ष अरुण शर्मा सहित बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद भी मौजूद रहे। देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू और कमला नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी को देश आयरन लेडी (Iron lady) के रूप में जानता है। इंदिरा का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। इंदिरा गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 तक देश की प्रधानमंत्री थीं।