धर्मशाला व पच्छाद के उपचुनाव में जीत कर आए नव निर्वाचित विधायक विशाल नेहरिया व रीना कश्यप ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने दोनों विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी मौजुद रहे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इन्वेस्टर मीट के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल व विस्तार के संकेत दिए।
धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट के बाद हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार व फेरबदल किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव में ही नही बल्कि ओवर आल परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया जाएगा साथ ही विस्तार का भी यही पैमाना रहेगा। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से रूबरू बताया कि इन्वेस्टर मीट के बाद आला कमान से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल फ़ेरबदल व विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल फेरबदल के संकेत से कई मंत्री अब चिंता में पड़ गए हैं।