आज गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिक्षा खण्ड फतेहपुर का चुनाव राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड प्रधान बलबीर सन्धू की अध्यक्षता में सरस्वती विद्या मन्दिर फतेहपुर में हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से प्रधान संजय गुलेरी अधीक्षक ग्रेड 2 फतेहपुर, महासचिव संदीप शर्मा बरिष्ठ सहायक रा० ब० मा० पा० रैहन, बरिष्ठ उप-प्रधान नरवीर सिहं खण्ड फतेहपुर, कोषाघ्यक्ष राजिन्द्र कुमार खण्ड फतेहपुर, उप-प्रधान बीर सिहं अधीक्षक ग्रेड-2, तुफेल मुहम्मद , लेखाकार राज कुमार अधीक्षक ग्रेड-2, रमेश कुमार अधीक्षक ग्रेड-2, मुख्य सलाहकार समरजीत रिहालिया ,अधीक्षक ग्रेड-2 रा० ब० मा० पा० हौरी देवी, को चुना गया। इस चुनाव में 90 सदस्य उपस्थित थे।