सोलन में दीवाली की तरह मनाया गया साईं बाबा का जन्मदिवस 94 वें जन्म दिन पर 94 वें भजन गा कर साईं बाबा को किया गया याद |सत्य धर्म शान्ति प्रेम अहिंसा और मानव सेवा को जीवन में अपनाने की ली सभी ने प्रतिज्ञा |
सोलन में श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा साईं बाबा का जन्म दिवस धूम धाम से मनाया गया | इस मौके पर सुबह पहले प्रभात फेरी का आयोजन किया गया और फिर भजन कीर्तन कर साईं बाबा के गुणगान किए गए | जिसमे सैकड़ों साईं बाबा के अनुयायियों ने भाग लिया और उनके चरणों में माथा टेक अपने भविष्य की मंगल कामना की | इस मौके पर जहाँ एक और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया वहीँ दीन दुखियों की सहायता करने की साईं भक्तों ने प्रतिज्ञा भी ली | साईं के भजनों से सारा सोलन साईं मय नज़र आया |
इस मौके पर सत्य साईं सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि साईं बाबा का 94वां जन्म दिवस दीवाली पर्व की तरह धूम धाम से सोलन में मनाया गया उन्होंने कहा कि उनके 94वें जन्म दिवस पर 94वें भजन उनकी संस्था द्वारा गाए गए | उन्होंने बताया कि साईं बाबा द्वारा सत्य धर्म शान्ति प्रेम अहिंसा और मानव सेवा का संदेश दिया गया है उस पर चलने की सभी ने प्रतिज्ञा ली है | उन्होंने कहा कि अगर यह बातें सभी अपने दिल में बिठा लें तो दुनिया में एक बार फिर से शान्ति और प्यार का वास होगा | उन्होंने कहा कि साईं बाबा को वह भगवान इस लिए मानते है क्योंकि उनके द्वारा समाज कल्याण के लिए मोडर्न अस्पताल जगह जगह बनाए गए जहाँ रोगियों का निशुल्क ईलाज होता है वहीँ उनके द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थान बनाए गए जहाँ शिक्षा के साथ साथ मानव मूल्यों का भी ज्ञान करवाया जाता है साथ ही जिन राज्यों में पानी की कमी थी वहां उनके द्वारा पानी की कई योजनाएं चलाई गई इन्ही सभी कार्यों को देखते हुए वह आज उन्हें भगवान का दर्जा देते हैं |उन्होंने कहा कि जैसे साईं बाबा ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज कल्याण के लिए लगा दिया वह भी उनके द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहे हैं |