हिमाचल प्रो कब्बडी लीग में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम जिला मुख्यालय सोलन के ऐतिहासिक दुर्गा क्लब के टेनिस मैदान में बुधवार को प्रो कब्बडी लीग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रमोटर्स आफ सोशल, कल्चर एंड हेरिटेज आॅफ हिमाचल ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कौंडल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया। आयोजन के पीछे उनका मुख्य उददेश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक करके उन्हें इससे दूर करना है।
प्रतियोगिता में बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कब्बडी हमारे देश का पारंपरिक खेल है, जो युवाओं को अनुशासन के साथ ही जीवन में आगे बढ़ना भी सिखाता है। इस अवसर पर आयोजन संस्था के धर्मा और रवि जोशी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।