काँगड़ा- नूरपूर क्षेत्र मे लोग बाडी प्रमुख राजेश सिंह पठानिया की अध्यक्षता मे फोरलेन लोग बॉडी पठानकोट मंडी के सभी उत्पीड़ित लोगों की बैठक नागनी में की गई। जिसमें सर्वसम्मति से यह तय किया की अगले एक-दो दिनों में सभी कंडवाल से सिवनी तक के लोग प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक एक पत्र भेजेंगे जिसमें फोरलेन पठानकोट मंडी का कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरू करने के लिए आग्रह किया जाएगा और जो सभी लोगों की फोरलेन ना बनने के कारण जो समस्याएं हैं उनकी एक वीडियो रिकॉर्डिंग की कॉपी भी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को भेजी जाएगी। अभी तक सरकार की ओर से हमें कोई भी प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है। हम आशा करते हैं कि सरकार इस पर तुरंत ध्यान देगी। अन्यथा हम लोग अपनी कहे अनुसार 29 अक्तूबर 2019 को आमरण अनशन पर चले जाएंगे ।जब तक हमें मुख्यमंत्री फोरलेन पठानकोट मंडी के बारे स्पष्ट स्थिति ना करेंगे तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर कडवाल से लेकर सिवनी तक के सभी लोगों ने भाग लिया ।