चमेंजी पंचायत के कजार, रोयो, धारघाट व ढाक्कर गांव के लोग नहीं करेंगे मतदान
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की चमेंजी पंचायत में सड़क सुविधा से महरूम कजार, रोयो, धारघाट व ढाक्कर गांव के करीब 200 ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि कोई भी राजनीतिक दल उनकी सड़क की मांग को हल नहीं करवा रहा है। हर बार चुनाव के समय आश्वासन तो जरूर मिलते हैं, लेकिन उसके बाद उनकी सुध कोई नहीं ले रहा। ग्रामीणों अनुसार भलजा से कजार तक बस रोड का उद्घाटन 2017 में कर दिया गया, लेकिन कजार तक सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है और यहां हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है। जबकि इससे आगे धारघाट तक लोगों को रोड की सुविधा ही नहीं है, जिससे यहां के करीब 30 परिवारों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।