धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजय इन्द्र कर्ण ने अपनी पत्नी डॉ दीपिका ठाकुर और बड़े भाई के साथ बूथ नम्बर 36 सिद्धपुर में मतदान दिया । मीडिया से बातचीत में विजय इन्द्र कर्ण ने कहा कि हमने मेहनत की है और हम जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है। विजय ने कहा कि धर्मशाला की जनता बदलाव और कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करेगी। विजय ने कहा कि प्रचार के दौरान सीएम ओर उनकी मंत्रियों की फौज यहां एक ऐसे कैंडिडेट के खिलाफ बैठी रही जो कि आम घर से निकला है। ऐसे में स्पष्ट है कि भाजपा में कितनी बौखलाहट है। हम सौ फीसदी जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी विजय इन्द्र कर्ण की पत्नी डॉ दीपिका ठाकुर ने वोट डालने के बाद कहा कि मेरे तो पति का नाम ही विजय है और इनकी जीत निश्चित है। डॉ दीपिका ठाकुर भजन सुनते हुए पति के साथ वोट डालने पहुंची थी।
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा बूथ नम्बर 67 रक्कड़ में मतदान किया। मीडिया से बातचीत करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में कांग्रेस मजबूत स्थिति में रही है। पार्टी ने युवा को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रचार के यहां आए थे। कांग्रेस मजबूत है और परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होगा, ऐसी उम्मीद है।