हमीरपुर ष्षहर में चल रहे सडक मरम्मत कार्य का धीमी गति से होने से दुकानदार मंदी के दौर से गुजर रहे है तो मिटटी और धूल से भी समस्या बनी हुई है। पिछले दो महीनों से सडक मरम्मत कार्य के कारण सडक पर चलना दूभर बना हुआ है। क्योकि सडक किनारे बनाए जा रहे फुटपाथ के काम को लेकर लेटलतीफी की जा रही है जिसके चलते रोजाना काफी देर तक नाादौन चैक पर भारी यातायात जाम भी लग रहा है। साथ ही सडक काम को लेकर बजरी ,रेता और टैंकर के सडक किनारे खडे करने से हर वक्त वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
सडक के किनारे नादौन चैक के पास लगे हुए फुटपाथ के काम को लेकर दुकानदार खासे नाराज हैं वहीं कुछ दुकानदारों ने जमकर जिला प्रषासन को फुटपाथ काम में देरी के लिए कोसा लेकिन दुकानदारों ने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। कैमरे के पीछे लोगों ने प्रषासन पर सडक काम में बरती जा रही ढील कोलेकर काफी आरोप लगाए।
वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से फुटपाथ का काम चला हुआ है लेकिन काम में देरी की जा रही है जिस कारण धूल मिटटी से बुरी हालत है तो दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। उन्हेांने मांग की है कि फुटपाथ काम को जल्द ही से पूरा किया जाए।