अब चिदंबरम मामले पर वॉकआउट
पूर्व केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या, बदले की भावना से काम कर रहा केंद्र: अग्निहोत्री
लाइव टाइम्स ब्यूरो
शिमला : 13वींं विधानसभा के मॉनसून सत्र में चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान सदन में पूर्व केंंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का मामला गूंंजा और विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट किया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चिदंबरम को लेकर प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के अंतर्गत मामला उठाने की कोशिश की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बिना नोटिस के ऐसे विषयोंं पर चर्चा नहींं हो सकती। इस पर विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू किया। अग्निहोत्री का कहना था कि जब वह ईडी व सीबीआई को जांच में सहयोग कर रहे थे तो बदले की भावना से केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस नेता को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार क्यों किया गया। केंद्र सरकार की यह कार्रवाई बदले की भावना से प्रेरित है, मोदी सरकार कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है।
बेवजह तूल दे रही कांग्रेस
पी चिदंबरम मामले में कांग्रेस के वॉकआउट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इसे यहां बेवजह तूल दिया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं को मामले की जानकारी नहीं, जिसे सरकार के साथ जोडऩा उचित नहीं। चिदंबरम को एक साल से जमानत मिली थी, अब हाईकोर्ट ने जमानत से मना कर दिया और वह अंडरग्राउंड हो गए। मामले में उन्हें मुख्य आरोपी माना गया है।