शिमला मॉल के लिए नहीं करनी पड़ेगी चढ़ाई, शहर में लगेंगे एस्केलेटर व लिफट,
शिमला: राजधानी शिमला आने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को अब माल रोड के लिए खड़ी चढ़ाई व सैकड़ों सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी। शहर में नगर निगम ने एस्केलेटर व लिफट लगाने की कवायद शुरू कर दी है, जिसके लिए 22 स्थान चयनित किए गए हैं। एस्केलेटर लगाने को लेकर अहमदाबाद से एक्सपर्ट की टीम शिमला पहुंची गई है, जो यहां पर एस्केलेटर लगाने की संभावना का सर्वे कर रही है। स्मार्ट सिटी के तहत लगने वाले एस्केलेटर और लिफ्ट पर 212 करोड़ खर्च किए जाएंगे। निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि जहां पर एस्केलेटर नहीं लग सकेंगे वहां पर लिफ्ट लगाई जाएगी।