नाहन: खेलों को प्रोत्साहन देने के मकसद से युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा लंबी दूरी की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए गए।
जिला मुख्यालय नाहन में युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय लंबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। दौड़ को दो वर्गों में बांटा गया। जिसमें 13 वर्ष से 16 वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए 3 किलोमीटर जबकि 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने का लक्ष्य रखा गया। दौड़ में प्रथम द्वितीय और तीसरा स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 6 हजार 5 हजार तथा 4 हजार रुपए नगद पुरस्कार के तौर पर दिए गए।
युवा सेवा एवं खेल विभाग के जिला अधिकारी सुशील शर्मा ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित बच्चे राज्य स्तरीय लंबी दूरी की दौड़ में हिस्सा लेंगे जो कि 27 दिसंबर को चंबा में होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विभाग समय-समय पर कराता रहता है ताकि खेलों को बढ़ावा दिया जा सके और बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकाला जा सके। उन्होंने बताया कि खेलों की तरफ रुझान होने से बच्चे नशे से भी दूर रहते हैं।