नाहन : युवा कांग्रेस द्वारा नाहन में यंग इंडिया के बोल डिबेट कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 2 दर्जन से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया।
जिला मुख्यालय नाहन में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल तीसरे चरण की डिबेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिबेट कार्यक्रम में जिला के 2 दर्जन से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित डिबेट कार्यक्रम को हिमाचल में चार चरणों में बांटा गया । पहले चरण की प्रतियोगिता चंबा में हुई दूसरे चरण की प्रतियोगिता धर्मशाला में जबकि तीसरे चरण की प्रतियोगिता जिला सिरमौर के नाहन में आयोजित की गई तथा चौथे और अंतिम चरण की प्रतियोगिता शिमला में आयोजित होगी।
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा संचालित यंग इंडिया के बोल का मकसद युवाओं में प्रतिभा को तलाशना है यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक अमित बाबा ने बताया कि भारत युवाओं का देश है यहां युवाओं में अनेक प्रतिभाएं छुपी है जिस प्रकार टीवी चैनल डांस या फिर गायन के क्षेत्र में प्रतिभाओं को तलाश रहे हैं उसी कड़ी में युवा कांग्रेस ने राजनीति के क्षेत्र में इस डिबेट कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को मंच प्रदाान करने काम कर रही है। उन्होंने बताया कि विजेता युवाओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही इच्छुक युवा को क्षमता के आधार पर सक्रिय राजनीति में आने का मौका भी दिया जाएगा।
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा संचालित इस डिबेट कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे जिसमें 18 से 35 वर्ष तक के युवक-युवतियों ने आवेदन किया था इस कार्यक्रम को पायलट प्रोजेक्ट कहते हैं थे 3 राज्यों में चलाया जा रहा है जिसमें हिमाचल बिहार और छत्तीसगढ़ शामिल है।