स्वच्छता को लेकर नाहन में नाहन युथ यूनियन के नन्हे बच्चे मिसाल पेश कर लोगो मे स्वछता के प्रति अलग जगा बनना रहे है....यह बच्चे शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं यह रिपोर्ट देखिए.....
ऐतिहासिक शहर नाहन में नाहन युथ यूनियन के नन्हे बच्चे स्वच्छता को लेकर शहर में एक अलग अलग जगा बनना रहे है। यह बच्चे छुट्टी वाले दिन हाथों में झाड़ू थाम कर जहां खुद सफाई करते है वही लोगों को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाते है। यह यूनियन सेेेे अभी तक करीब 2 दर्जन बच्चे जुड़े हुए हैं जो हर छुट्टी वाले दिन सफाई करते है। यूनियन के संस्थापक भावन शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने का जिम्मा उठाया है।नाहन यूथ यूनियन से जुड़े बच्चों का कहना है कि वह बढ़-चढ़कर सफाई अभियान का हिस्सा बन रहे हैं बच्चों ने कहा कि वह चाहते हैं कि शहर के अन्य बच्चे भी उनकी यूनियन के साथ जुड़े और इस तरह के समाजसेवी कार्य करें।
कुल मिलाकर नन्हे बच्चो ने स्वछता को लेकर को पहल शुरू की है वह काबिले तारीफ है जिससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।