स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रदेश भर में टीबी मुक्त पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत जहां लोगों को टीबी रोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है वहीं इस दौरान टीबी से जुड़े कई नए मामले भी सामने आ रहे है।
डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी जांच के लिए विशेष केंद्र स्थापित किया गया है इस केंद्र में मेडिकल कॉलेज में आने जाने वाले हर मरीज की टीबी जांच की जा रही है जिसके लिए यहां बकायदा कफ कार्नर खोले गए है।पिछले 7 दिनों में यहां 1 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है इस दौरान करीब 100 से भी अधिक मामले पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें विभाग द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी।
इस विशेष अभियान के तहत सिरमौर जिला में हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 30 नवंबर तकलोगो की टीबी जाँच की जाएंगी। वही आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी इस बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैसाथ ही ऐसे लोगो के सैंपल लिए जा रहे है जिनमे टीबी के लक्षण देखे जा रहे है।
कुल मिलाकर टीबी के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी निश्चित तौर पर चिंता का विषय है जिस बारे में चिंतन करने की आवश्यकता है।