सेना से डिसएबल हुए सैनिकों व उनके परिवार की आर्थिक मदद के लिए अब सिरमौरी चीता अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा मुंबई से दिल्ली तक चैरिटी रन करेगा।
अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने यूँ तो चैरिटी के लिए कई बार रन किया है परंतु इस बार उन्होंने सेना से डिसेबल्ड सैनिकों की आर्थिक मदद के लिए कदम बढ़ाते हुए मुंबई से दिल्ली तक करीब 1484 किलोमीटर का चैरिटी रन करेंगे। सुनील ने बताया कि 60 वर्षीय अल्ट्रा मैराथन धावक कुमार अजवानी ने इस चैरिटी रन का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि कुमार अजवानी पहले भी रन फॉर मदर कर चुके है । इस बार ये जो डिसएबल सैनिकों चैरिटी शान का आयोजन किया जा रहा है उसमें वह भी उनके साथ मुंबई से दिल्ली तक दौड़ेंगे।
गौर हो कि सुनील शर्मा अभी सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र से तालुक रखने वाली 13 वर्षीय किडनी पीड़िता की मदद के लिए चेरिटी इकट्ठा कर रहे है।