नाहन : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि छात्रों को शिक्षा के साथ साथ शोध कार्य में भी और रुचि लेनी चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने जिला मुख्यालय नाहन स्तिथ एक निजी विद्यालय के वार्षिक समारोह में शिरकत की मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि
छात्रों का भविष्य उज्जवल करने में निजी विद्यालयों की अहम भूमिका रहती है। बिंदल नहीं छात्रों से अपील की कि वह शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शोध कार्यों में भी रुचि ले। राजीव बिंदल ने युवाओं से प्रदेश को नशा मुक्त, साफ-सुथरा और हरित बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाए गए जल संरक्षण अभियान के जरिए प्रदेश को हरा भरा करने में बढ़ावा मिल सकता है