प्रदेश भर में चल रहे नशा जागरूकता अभियान के तहत नाहन में एनसीसी छात्रों द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।
एनसीसी केडिट्स द्वारा ऐतिहासिक चौगान मैदान से नशा जागरुकता को लेकर रैली निकाली गई इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को स्लोगन हुआ नारेबाजी कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया ।
एनसीसी नाहन के सीनियर जैसीओ रामदत्त ने बताया कि नशा जागरूकता को लेकर 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक विशेष जागरूकता अभियान चल रहा है जिसके मद्देनजर एनसीसी द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि किस तरीके से नशा समाज को बर्बाद कर रहा है
इस दौरान एनसीसी के छात्रों ने नशे से दूर रहने व समाज को जागरूक करने की शपथ भी ली।