भगवान सत्य साँई के 94वा जन्मोत्सव विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है नाहन शहर में साईं भक्तों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई।
साईं मंदिर से शुरू हुई प्रभातफेरी पक्का तालाब, गुन्नूघाट व शहर के मुख्य बाजार सेे होते हुए वापस साईं मंदिर पहुंची। इस दौरान भारी संख्या में साईं भक्त मौजूद रहे। साईं समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने बताया कि भगवान साईं का जन्मोत्सव सत्य साईं समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और विभिन्न तरह के कार्यक्रम शहर में आयोजित किए जा रहे है।उन्होंने कहा कि हर साल साईं जन्मोत्सव पर यहां तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसमें विभिन्न धर्मों के लोग शिरकत करते हैं उन्होंने कहा कि नाहन में इस आयोजन के दौरान आपसी भाईचारे की अंगूठी झलक भी देखने को मिलती है।