नाहन : पंचायती राज उपचुनाव के चलते सिरमौर जिला में कई स्थानों पर आचार संहिता लागू है जिला में पंचायती राज से जुड़े 17 पद खाली है जिसके मद्देनजर अधिसूचना जारी हो चुकी है।
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि 1 नवंबर से 4 नवंबर तक चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं वहीं 5 नवंबर को आवेदनों की जांच होगी और 7 नवंबर को उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकता है।
उन्होंने बताया कि जिन पंचायतों में प्रधान उप प्रधान या वार्ड सदस्य का चुनाव होना है वहां पर सिर्फ पंचायत स्तर पर आचार संहिता लागू रहेगी और जहां ब्लॉक समिति सदस्य का चुनाव होना है वहां पूरे ब्लॉक में आचार संहिता लागू होगी । उन्होंने कहा कि शिलाई ब्लॉक में पंचायत समिति के सदस्य का चुनाव होना है लिहाजा यहां पूरे ब्लॉक में आचार संहिता लागू कर दी गई है।