हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने धर्मशाला में आयोजित होने जा रही इन्वेस्टर मीट को प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया साथ ही कहा कि यह मौजूदा सरकार का विहंगम प्रयास है
सिरमौर दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में इन्वेस्टर मीट का आयोजन होना बेहद सराहनीय है उन्होंने कहा कि इस इन्वेस्टर मीट में 20 देशों से करीब 2000 लोग यहां पहुंचने वाले है जो हिमाचल जैसे राज्य के लिए एक बहुत बड़ा एक्स्पोज़र है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के बाद हिमाचल विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट से उम्मीद है कि इससे रोजगार के द्वार खुलेंगे और टूरिज्म जैसे सेक्टर में हिमाचल एक अलग पहचान बनाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इन्वेस्टर मीट को लेकर सभी लोगों को आगे आना चाहिए और कामना करनी चाहिए कि प्रदेश के लिए यह एक सफल कदम साबित हो।राजीव बिंदल ने नाहन सर्किट हाउस में आयोजित जन समस्याएं भी सुनी।