सोलन: नालागढ़ की ग्राम पंचायत ढांग निहली के ढाग टपरिया निवासी दिव्ययंग हरबंस सिंह की दिवाली की रात इकट्ठी की हुई मक्की की फसल जलकर तबाह हो गई मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को तकरीबन 11:00 बजे हरबंस सिंह को अपने घर के बाड़े में बंधे पशुओं की आवाजे सुनाई दी तो उनकी पत्नी ने जब बाहर जाकर देखा तो खेत में काट कर रखें मक्की के तकरीबन 380 बंदों में आग लगी देखी तो उन्होंने जैसे ही सब को बुलाया तो घर के सभी सदस्य उठकर बंदों को इधर-उधर करने की कोशिश करने लगे मगर आग इतनी तेजी से बड़ी के देखते ही देखते तकरीबन 380 बंद जलकर राख हो गए हरबंस सिंह ने बताया कि एक तो वह विकलांग है और उनकी तकरीबन लाख डेढ़ लाख की फसल जलकर राख हो गई है और वही पशुओं के लिए भी इकट्ठा होने वाला चारा भी आग की भेंट चढ गया उन्होंने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें उनके नुकसान का कुछ मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए वहीं जब गांव के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें हरबंस सिंह द्वारा सूचित कर दिया गया है और वह कल पटवारी से मिलकर एसडीएम से नुकसान के मुआवजे के लिए निवेदन करेंगे।